“आज नही बचाओगे जल,प्यासे ही रह जाओगे कल” के नारों से गूंजी छीनी गोठ ग्रामसभा

टनकपुर सहयोगी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ टनकपुर मे जल शक्ति अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। हरेला पर्व…

IMG 20190716 WA0041

टनकपुर सहयोगी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ टनकपुर मे जल शक्ति अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। हरेला पर्व पर वृक्षारोपण का संदेश दिया। प्रभारी प्रधानाचार्य श्री त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व मे हाई स्कूल और प्राथमिक विद्यालय छीनीगोठ के छात्र छात्राओं ने आज नहीं बचाओगे जल,प्यासे ही रह जाओगे कल,सूखी धरा करे पुकार,पानी बचाओ मेरे यार,घर घर मे खुशहाली लाना है पानी हमें बचाना है,पेड़ नहीं लगाओगे सांसे कहां से पाओगे, सुन लो भाई एक ही बोल ,जल का नहीं है कोई मोल,आक्सीजन की होगी भरमार बृक्ष लगाओ सब जन यार आदि नारे लगाकर प्रार्थना स्थल से तल्ली छीनीगोठ चौराहे तक भ्रमण किया। रैली के पश्चात स्कूल परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।।इस अवसर पर वक्ताओं ने भूमिगत जल मे कमी,जल प्रदूषण पर विचार व्यक्त किये और बताया कि हरेला पर्व हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देता है।छात्र छात्राओं को जल संरक्षण करने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गयी । जूनियर कक्षाओ के बच्चों ने जल संरक्षण और हमारा पर्यावरण विषय पर चार्ट बनाकर जल संचय जीवन संचय का संदेश दिया।इस मौके पर बेचन यादव,पल्लव जोशी,अकबर अली,पवन कुमार,ओम प्रकाश,राजेन्द्र बिष्ट,उमेश चन्द्र भट्ट,प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका आशा वर्मा,शिक्षक मोहित अग्रवाल आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।