LPG Cylinder Price Cut: महीने के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को ही सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जाने अपने शहर के रेट

आज से अप्रैल महीना शुरू हो चुका है और पहले दिन ही सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत मिली है। 1 अप्रैल 2025 को आईएल ऐंड…

n6584136001743474254784be0c7eb8059e4e24aee663c37a2630620a0ab3a0257d8585c8880f95fc512ec8

आज से अप्रैल महीना शुरू हो चुका है और पहले दिन ही सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत मिली है। 1 अप्रैल 2025 को आईएल ऐंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के रेट में संशोधन किया है। इसके बाद दिल्ली मुंबई तक सिलेंडर के दाम घट गए हैं।

बताया जा रहा है कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं और दिल्ली में अब यह 41 रुपये जबकि कोलकाता में 44.50 रुपए सस्ता हो गया है। इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


इंडियन ऑयल (ICOL) की वेबसाइट पर जारी ताजा अपडेट पर नजर डालें, तो राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये से घटकर अब 1762 रुपये का हो गया है और यहां एक सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है।

इसके अलावा कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1 मार्च में 1913 रुपये थी, जो 44.50 रुपये की कटौती के साथ अब 1868.50 रुपये कर दी गई है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये से घटकर 1713.50 रुपये, जबकि चेन्नई में ये 1965 रुपये से कम करके 1921.50 रुपये कर दी गई है।


जहां तेल मार्केटिंग कंपनियां लगातार 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में संशोधन करती हैं तो वही 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले जैसी ही रहती हैं। 1 अगस्त 2024 के दाम पर ही बिक रहा है।

दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर यथावत बनी हुई है।

इससे पहले नए वित्त वर्ष की शुरुआत में सिलेंडर की कीमतों में राहत मिली थी। आपको बता दे की 1 साल पहले यानी 1 अप्रैल 2024 को 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर दिल्ली में ₹30, कोलकाता में ₹32 रुपए, मुंबई में 31 रुपए, चेन्नई में ₹30 सस्ता हुआ था।

वहीं इससे पिछले साल 2023 में 1 अप्रैल को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी।