14 दिन का साथ, 15वें दिन मौत: प्रेम विवाह के बाद पत्नी ने रची दिल दहला देने वाली साजिश

मैनपुरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 15वें दिन पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी। इस…

n65755949817429889739539084fa90c6436b515a3cac68577db8fda1b0f787a0c1ce537578c2030371c773

मैनपुरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 15वें दिन पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी। इस खौफनाक साजिश की मुख्य साजिशकर्ता खुद मृतक की पत्नी प्रगति थी, जिसने पहले प्रेम विवाह किया और फिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बना डाली।

प्रगति ने अपनी बहन के देवर दिलीप से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसका असली इरादा शादी के नाम पर दिलीप की संपत्ति हड़पने का था। शादी से पहले ही उसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रच ली थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद, जब वह चौथी की रस्म के लिए मायके गई, तो उसने शादी में मिले एक लाख रुपये अनुराग को दिए, जिससे वह भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर दिलीप की हत्या करवा सके।

दिलीप, जो हाइड्रा मशीन चलाता था और जिसके पास कई मशीनें थीं, अपनी मेहनत से अच्छा खासा कारोबार चला रहा था। उसके पास औरैया के दिबियापुर में भी एक मकान था, जिसमें वह अपने भाइयों के साथ रहता था। 19 मार्च को जब वह रोजमर्रा की तरह अपने काम पर था, तभी बाइक सवार तीन हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। प्रगति के तीन साल से दिलीप के साथ संबंध थे और इसी वजह से दोनों ने शादी की थी। लेकिन शादी के बाद भी प्रगति अपने पुराने प्रेमी अनुराग के संपर्क में रही। जब एक साल पहले दिलीप की शादी कहीं और तय हुई थी, तब भी प्रगति ने इसका विरोध किया और यहां तक कि दिलीप को आत्महत्या तक की धमकी दी थी।

शादी के बाद भी वह अनुराग से मिलती रही और आखिरकार अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। पुलिस ने इस मामले में प्रगति, अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि इस हत्या में अनुराग का मौसी का बेटा और इटावा का रहने वाला एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

इस घटना के बाद दिलीप के परिवार में मातम पसरा हुआ है। दिलीप के बड़े भाई अक्षय यादव ने बताया कि शादी के बाद प्रगति के व्यवहार से ऐसा नहीं लग रहा था कि वह इस हद तक जा सकती है। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो यह साफ हो गया कि वह शादी केवल दिलीप की संपत्ति हड़पने के लिए करना चाहती थी। उसकी योजना थी कि दिलीप को मरवाने के बाद वह उसके पैसे और संपत्ति पर कब्जा कर अनुराग के साथ जीवन बिता सके।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है और बाकी बचे आरोपियों की तलाश जारी है।