नैनीताल में दरोगा की लापरवाही, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

नैनीताल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है, लेकिन जब खुद पुलिसकर्मी ही नियमों की अनदेखी करने…

file FQid4Xps3cw3Kb3o7rhrR2

नैनीताल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है, लेकिन जब खुद पुलिसकर्मी ही नियमों की अनदेखी करने लगें, तो जनता में आक्रोश बढ़ना लाजमी है। मंगलवार को तल्लीताल में एक दरोगा बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आए। दिलचस्प बात यह रही कि वे सड़क पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए निकले थे, लेकिन खुद ही नियम तोड़ते दिखे। यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया और देखते ही देखते तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया। लोग पुलिस पर तंज कसते हुए सवाल करने लगे कि जब कानून के रखवाले खुद ही नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है? कई लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले पुलिस को खुद यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, उसके बाद ही आम नागरिकों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की कि जिस तरह आम लोगों के चालान काटे जाते हैं, उसी तरह इस दरोगा के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। मामला तूल पकड़ने पर एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस अपने ही अधिकारी पर वैसी ही सख्ती दिखाएगी, जैसी आम जनता पर करती है, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।