उत्तराखंड में बीजेपी के विधायक सुरेश राठौर की बेटी को किया गया ब्लैकमेल, भेजी गई अश्लील फोटो

उत्तराखंड के पूर्व भाजपा विधायक की बेटी के साथ शर्मनाक हरकत की गई है। पीड़ित लड़की को अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने की कोशिश…

n657418539174290314478078cad1ca3f627f505327defab88afdd308df477b968a0faccb8fbee4042625fb

उत्तराखंड के पूर्व भाजपा विधायक की बेटी के साथ शर्मनाक हरकत की गई है। पीड़ित लड़की को अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।


पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आ रहा है।

विधायक पुत्री ने अपने पिता की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली सहारनपुर यूपी की अभिनेत्री और एक परिचित युवक के खिलाफ आईटी ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।


इसके साथ ही रानीपुर पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू की है। रानीपुर क्षेत्र के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पूर्व भाजपा विधायक के पुत्री दीपिका राठौड़ और पत्नी सोमिल चौधरी साथ रहते हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस को दीपिका ने शिकायत में बताया कि होली के दिन उसके एक परिचय युवक राघव ने उसे मोबाइल फोन पर संपर्क साधकर होली की शुभकामनाएं दी थी।


उसके बाद युवक अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा इस पर उसने कॉल काट दिया। आरोप है कि कुछ समय बाद एक अनजान मोबाइल नंबर से उसके पास आपत्तिजनक फोटो भी भेजे गए फिर तुरंत ही उसने फोटो को डिलिट कर दिया गया।


आरोप है कि जब उसने ट्रू कॉलर पर नंबर सर्च किया तब उस पर राघव का नाम लिखा आया। आरोप है कि 21 मार्च को उर्मिला निवासी गोविंदनगर सदर बाजार सहारनपुर यूपी के मोबाइल फोन नंबर से उसकी मां के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज करते हुए लिखा कि उसे फोटो राघव ने दिए है।


आरोप लगाया जा रहा है की फोटो से ब्लैकमेल करके उनसे भारी रकम मांगी जा रही है। 22 मार्च को उसकी मां के मोबाइल फोन पर उर्मिला ने आपत्तिजनक फोटो भेज दिए थे। यह भी आरोप है कि ब्लैकमेल करने की साजिश रचते हुए उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब की जा रही है।


आरोप है कि अब फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि राघव ने पूछने पर कबूला कि उसने ही फोटोग्राफ उर्मिला को दिए हैं। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने मामले की पुष्टि की है।