अब औरैया में भी हुआ सौरभ जैसा हत्याकांड, शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा हर जगह सुनाई दे रही है। ऐसे में औरैया जिले में इसी से मिलता जुलता एक मामला सामने…

n65739438717428808760102151e6414ba1a34aafa94c6548034e88f6f61899c762d1858bfa8e170aa9bfb6

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा हर जगह सुनाई दे रही है। ऐसे में औरैया जिले में इसी से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है। सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी।


पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में बताया है पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी और धन लेकर हत्या करने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है।


औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई। सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा का कहना है की घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।

पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक केंद्र ले गई जहां परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई।


उन्होंने बताया, ‘‘दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।’’


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हथियारों की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने मिलकर दिलीप की हत्याकी साजिश रची थी।


एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। एसपी ने बताया कि चौधरी ने दिलीप को धोखे से बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी. इसके बाद वह दिलीप को मरा समझकर फरार हो गया।


पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिलीप की शादी इसी महीने 5 मार्च को हुई थी। प्रगति का प्रेम प्रसंग गांव के अनुराग से चल रहा था। प्रगति और उसके प्रेमी ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अछल्दा निवासी रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा।