नर्मदापुरम जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक युवक डंपर के सामने अचानक कूद गया और उसकी मौत हो गई। इस मौत का लाइव वीडियो भी सामने आ रहा है।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पंचनामा के लिए भेज दिया है और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह घटना इटारसी के खेड़ा क्षेत्र की है सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर पर युवक बैठा हुआ था। उसने खुद को ब्लेड मारकर लहूलुहान भी किया था। इस दौरान उसने जब एक डंपर को आते देखा तो वह उसके आगे कूद गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मौत से पहले युवक की हरकतों को देखते हुए आसपास की दुकानदारों ने उसका वीडियो देख बना लिया था।
जिसमें देखा जा सकता है कि युवक पागलों की तरह हरकत करते हुए डंपर के सामने कूद गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। फिलहाल, मृतक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।