सौरभ हत्याकांड: मुस्कान की प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा खुलासा, जेल अधीक्षक ने किया सच उजागर

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सरकारी वकील की मांग की है। दोनों ने जेल…

n65728901617428150209198eb6c00f04499fa45182121479d3b7c0ed58d32ddbce12b3a19a9c6f6031057f

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सरकारी वकील की मांग की है। दोनों ने जेल अधीक्षक को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया कि उन्हें सरकारी कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए। मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि मुस्कान के माता-पिता ने उससे पूरी तरह से नाता तोड़ लिया है और उसकी कोई पैरवी करने से इनकार कर दिया है। साहिल के परिवार की ओर से भी कोई आगे नहीं आया है, जिससे दोनों पूरी तरह से अकेले पड़ गए हैं।

इस बीच, मुस्कान के प्रेगनेंसी टेस्ट को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं, लेकिन जेल अधीक्षक ने इस खबर को पूरी तरह से अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जांच नहीं कराई गई और इस तरह की खबरें निराधार हैं। वहीं, जेल में बंद मुस्कान ने अब तक अपनी बेटी से बात करने की कोई इच्छा नहीं जताई है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।

जेल में रहने के दौरान दोनों को नशे की तलब सताने लगी है, जिसके कारण वे काफी बेचैन नजर आ रहे हैं। जेल प्रशासन द्वारा उनकी लगातार काउंसलिंग कराई जा रही है और उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भी दाखिला दिया गया है। साइकोलॉजिस्ट की मदद से दोनों की मानसिक स्थिति सुधारने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, उन्हें योग और ध्यान की क्रियाएं भी कराई जा रही हैं ताकि वे मानसिक रूप से संतुलित रह सकें।

जेल प्रशासन के अनुसार, मुस्कान और साहिल अधिकतर अपनी बैरक में ही रहते हैं और सिर्फ खाने के समय बाहर आते हैं। उनके बैरक में लगे टीवी के जरिए उन्हें बाहर की खबरें मिल रही हैं। इस बीच, इस मामले को लेकर समाज में भी चर्चा जारी है। गौरतलब है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट में जमा दिया गया था। हत्या के बाद दोनों मनाली घूमने चले गए थे, लेकिन जब मुस्कान वापस लौटी तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।