कोई पछतावा नहीं, कुर्ता-पायजामा पहनकर ही अदालत जाऊंगा– सहारनपुर हत्याकांड का आरोपी योगेश रोहिला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सांगाठेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी…

n6572116911742814153188630f65d21bff50f42dfd3095c9e7515aef2275d78042c88a0ee92f23c5b6cee3

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सांगाठेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर गोली चला दी। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

पुलिस के अनुसार, योगेश ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी और अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 11 वर्षीय श्रद्धा, 6 वर्षीय शिवांश और 4 वर्षीय देवांश के सिर में गोली मारी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी नेहा को भी गोली लगी, लेकिन वह बच गईं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

योगेश ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। शनिवार को इसी मुद्दे पर फिर विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी योगेश को अपने अपराध का कोई पछतावा नहीं था। जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उसने पुलिस से कहा कि वह कुर्ता-पायजामा पहनकर ही जेल जाएगा क्योंकि वही उसे पसंद है।

इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम छा गया है। नेहा का मायका शामली जिले के कैराना में है। घटना की खबर मिलते ही उनकी मां बालेश और बहन रश्मि गांव पहुंचीं, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की कि योगेश रोहिला को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।