सहारनपुर की एक महिला ने अपने पति पर विवाहेत्तर संबंध रखने और विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति भगवानपुर क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत है, जहां उसकी एक सहकर्मी से नजदीकियां बढ़ गई हैं। जब महिला ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो पति ने उसे अपशब्द कहे और मारपीट की।
महिला के अनुसार, घटना रविवार की है, जब उसने अपने पति को फोन पर उस युवती से बात करते हुए देखा। उसने विरोध किया तो पति ने क्रोधित होकर मारपीट शुरू कर दी और फिर दो छोटे बच्चों सहित उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला का आरोप है कि पति लगातार उसे धमका रहा है कि अगर वह घर लौटी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
परेशान महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।