ब्राइट इंड कार्नर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण, याद किये गए युगपुरुष स्वामी विवेकानंद

अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद तथा स्वामी रामकृष्ण कुटीर की ओर से पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में विवेकानंदपुरी के पास युगपुरुष स्वामी विवेकानन्द की…

viveka

अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद तथा स्वामी रामकृष्ण कुटीर की ओर से पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में विवेकानंदपुरी के पास युगपुरुष स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का लोकार्पण किया गया। इस दौरान कई वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला।


स्वामी रामकृष्ण कुटीर के स्वामियों द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण तथा उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर आर्य कन्या इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा वन्दना- वन्देमातरम के बाद स्वागत गीत गाये गये। राजकीय इण्टर कालेज लोधिया की छात्रा दीक्षा रावत ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर कविता के रूप में संक्षिप्त व्याख्यान दिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व से आने वाले युवाओं को बड़ी प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि स्वामी का अल्मोड़ा से गहरा नाता रहा है वे यहां पर तीन बार प्रवास हेतु आये थे। उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि इस मूर्ति की स्थापना से यहाॅं पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी होगी। जिससे पर्यटन व्यवसाय को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अवषेश 40.00 लाख अवमुक्त हो चुके हैं। जिससे यहाॅं विवेकानन्द बाल वाटिका पार्क आदि बनाने के लिए उपयोग में लाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होने
न सिर्फ पश्चिमी दुनिया में भारतीय दर्शन और वेदान्त का सूत्रपात किया बल्कि उन्होने अपने विचारों को एक समान रूप में सबसे गरीब और मध्य स्तर वाले लोगों के सामने प्रस्तुत किया। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता मेहरा द्वारा पार्क के निर्माण किये जाने तथा अब तक की स्थिति से वहाॅं पर उपस्थित सभी लोगों को विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 50.00 लाख रूपये देने की घोषणा की गई थी ,जिसके सापेक्ष 10.00 लाख टोकन मनी के रूप में पूर्व में प्राप्त हुए साथ ही जिला योजना से 20.00 लाख स्वीकृत किये गये, जिसका इस कार्य में व्यय कर लिया गया है । इस अवसर पर उप महासचिव रामकृष्ण मिशन स्वामी बलभद्रानन्द, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, शान्ती कुमार घोष, स्वामी नित्य सिद्वानन्द, स्वामी नरसिम्हानन्द, स्वामी इश्टदेवानन्द, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान के पूर्व निदेशक डा. जगदीश चन्द्र भट्ट के अलावा अन्य कई व्यक्तियों ने अपने -अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन डा. दीवा भट्ट ने किया । इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, निदेशक पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान डॉ लक्ष्मीकान्त, प्रो. एसए हामिद, सभासद हेमचन्द्र तिवारी, जगमोहन बिष्ट, राजेन्द्र तिवारी, दीपा साह, दीप्ति सोनकर, विजय पाण्डे, मनोज जोशी, कैलाश चन्द्र गुरूरानी, डॉ जेसी दुर्गापाल, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा, अर्बन बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बगडवाल, आनन्द सिंह ऐरी, प्रताप सिंह सत्याल, अख्तर हुसैन, मोतीलाल वर्मा, पूरन चन्द्र तिवारी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, अजय वर्मा, मोहन सिंह रौतेला, अरूण पन्त, मनीश जोशी, दयाकृष्ण काण्डपाल, चन्द्रकान्त जोशी आदि लोग मौजूद थे ।