हरिद्वार में साइबर ठगों की नई साजिश! एसएसपी प्रमेंद्र सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश

हरिद्वार में साइबर अपराधियों ने एक नई ठगी की साजिश रची है। उन्होंने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आमजन…

n6572610671742808049229364cdf8c52252f424127c3ce43b79cc2b3cd096dddde3671bfa3abaff7690d32

हरिद्वार में साइबर अपराधियों ने एक नई ठगी की साजिश रची है। उन्होंने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आमजन को निशाना बनाने की कोशिश की। हाल ही में बनाई गई इस फर्जी आईडी से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई, जिनमें से कुछ ने इसे स्वीकार भी कर लिया।

फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद ठगों ने लोगों से संपर्क कर यह झूठ फैलाया कि एसएसपी का ट्रांसफर हो गया है और वे अपना सामान सस्ते दामों में बेचना चाहते हैं। जब कुछ लोगों को इस बातचीत पर संदेह हुआ और उन्होंने ठग को फर्जीवाड़ा करने से रोका, तो उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद लोगों ने इस मामले की जानकारी हरिद्वार पुलिस को दी।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके नाम से कोई फेसबुक अकाउंट नहीं है और अगर किसी को इस तरह की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलती है, तो उसे नजरअंदाज किया जाए। पुलिस ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और साइबर सेल को इसकी तह तक पहुंचने के निर्देश दिए। फिलहाल, साइबर सेल ठगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।