बगड़धार में खाई में कार गिरने से LIU के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक…

n657190139174278900055945042826b00d42c59daa027cda4930bd099863a74d417b54f3b2bfcadb4a6fb7

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई।

आगरा खाल चौक की प्रभारी आमिर खान का कहना है कि दोपहर करीब 12:45 कर चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बगड़धार में कार दुर्घटना होने की सूचना मिली।

सूचना मिलने के बाद एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल और पुलिस आपदा प्रबंधन व फायर की टीम मौके पर पहुंची।

कार सड़क से लगभग 150 से लेकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। दुर्घटना में टिहरी अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

वह कार में अकेले ही सवार थे, जो अपने गांव अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे थे। मृतक एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।