एलन मस्क के टेकओवर के बाद ट्विटर से नीली चिड़िया की विदाई, नए युग की शुरुआत

एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव देखने को मिले। सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन इसके नाम और ब्रांडिंग में…

n6569990641742652042534396d5f47713f5fbabb9dbc9b3857cbd2f0e5084383566d5b127b9f1551c2a71c

एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव देखने को मिले। सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन इसके नाम और ब्रांडिंग में हुआ, जहां ट्विटर का नाम बदलकर “X” कर दिया गया और इसकी पहचान रही नीली चिड़िया वाले लोगो को हटा दिया गया। अब इस लोगो को नीलामी में 34,375 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) में बेचा गया है। लगभग 254 किलो वजनी और 12 फीट लंबे, 9 फीट चौड़े इस लोगो को खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है।

हालांकि, भले ही “X” के रूप में अब ट्विटर की नई पहचान बन चुकी हो, लेकिन नीली चिड़िया का लोगो अभी भी लोगों की यादों में बसा हुआ है, ठीक वैसे ही जैसे Apple या Nike का लोगो दुनिया भर में पहचाना जाता है। साल 2022 में मस्क ने करीब 3368 अरब रुपये (44 बिलियन डॉलर) में ट्विटर का अधिग्रहण किया था और इसे एक नए रूप में विकसित करने का संकल्प लिया था। डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी और कुछ विज्ञापनदाताओं के दोबारा जुड़ने से “X” की आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण के लिए लिए गए 13 बिलियन डॉलर के लोन पर भी सकारात्मक असर पड़ सकता है।