अल्मोड़ा:: कर्मचारियों का ऐलान:: एनपीएस की तरह यूपीएस भी धोखा है, 1 अप्रैल को मनाएंगे काला दिवस

अल्मोड़ा:: पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) की बहाली को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।एनएमओपीएस के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य डीके जोशी ने…

अल्मोड़ा:: पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) की बहाली को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
एनएमओपीएस के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य डीके जोशी ने बताया कि बार-बार अनुरोध और आंदोलनों के बावजूद सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर कर्मचारी संगठनों ने 1 अप्रैल को “काला दिवस” मनाने का निर्णय लिया है।

सरकार द्वारा NPS (नई पेंशन योजना) को लागू किए जाने के बाद से ही कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि एनपीएस की तरह ओपीएस भी बाजार आधारित योजना है।
कर्मचारी संगठनों का कहना है कि NPS में सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, जिससे कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय नजर आता है।

कर्मचारियों ने इस विरोध स्वरूप 1 अप्रैल को कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जब तक OPS को बहाल नहीं किया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

सभी कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर सरकार से मांग की है कि OPS को पुनः लागू किया जाए, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। कर्मियों ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं देती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
UPS भी NPS की वह बाजार आधारित योजना है, जिसमें कार्मिक अपने वेतन से से 10% अंशदान जमा करेगा किसी कार्मिक की 10 वर्ष वर्ष से कम सेवा पर UPS में कोई भी वित्तीय प्रावधान का जिक्र न होना सरासर गलत है, UPS में ग्रेच्युरी व कम्यूटेशन का भी प्रावधान में रखना कार्मिकों के साथ धोखा है। साथ ही UPS में चिकित्स चिकित्सा बीगा। प्रतिपूर्ति भी प्रावधान न होना निराशाजनक है।

Leave a Reply