मंगलवार देर रात लखनऊ-दिल्ली-अजीतपुर बाईपास पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब पानीपत से हरदोई जा रही डबल डेकर बस एक तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई। इस भीषण टक्कर में 11 यात्री घायल हो गए। हादसे के समय बस में करीब पचास यात्री सवार थे, जो गहरी नींद में थे। अचानक जोरदार धमाका हुआ और यात्रियों की नींद टूट गई। बस में अफरा-तफरी मच गई, चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाया।
इस हादसे के बाद यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।