शादीशुदा महिला के अवैध संबंध बने हत्या की वजह, प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों…

Married woman's illicit relationship became the reason for murder, she killed her husband along with her lover

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। यह मामला उस वक्त खुला, जब महिला ने थाने में अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया।

घटना शिवाला कलां थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव की है, जहां पारुल नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति मकेन्द्र 13 मार्च की शाम दवा लेने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी स्कूटी गांव के बाहर लावारिस हालत में मिली, जिससे मामला संदिग्ध हो गया। पुलिस ने छानबीन शुरू की और 15 मार्च को अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बावनहेड़ी गांव के जंगल में मकेन्द्र का शव बरामद किया। शव पर गले और सिर पर गहरी चोटों के निशान थे, जिससे साफ हुआ कि उसकी हत्या की गई थी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मकेन्द्र की पत्नी पारुल का विनीत नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने जब पारुल और विनीत को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। दोनों ने स्वीकार किया कि मकेन्द्र को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया था और उसने पत्नी के मोबाइल में दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरें भी देख ली थीं। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। मकेन्द्र 13 मार्च को राजस्थान में अपनी नौकरी से घर लौटा था और इसी दौरान पारुल और विनीत ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

घटना के दिन पारुल ने अपने पति को दवा लाने के बहाने घर से बाहर भेजा। जैसे ही मकेन्द्र गांव के बाहर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद विनीत और उसके सात साथियों ने उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया और अमरोहा के बावनहेड़ी गांव के जंगल में ले गए। वहां विनीत ने अपनी बेल्ट से मकेन्द्र का गला घोंट दिया और एक अन्य आरोपी ने लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पारुल, विनीत और उसके सात अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई कार, छह मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त बेल्ट और लोहे की छड़ भी बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, पारुल और विनीत पिछले आठ महीनों से अवैध संबंध में थे और मकेन्द्र उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा बन गया था, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Leave a Reply