सरकारी सिस्टम से परेशान ग्रामीणों ने मांगों को लेकर कुछ इस तरह किया विरोध प्रदर्शन

किच्छा। सरकार व जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी क्ष​तिग्रस्त सड़कों व नालियों के मरम्मत नहीं किए जाने से आहत ग्रामीणों…

ropai

किच्छा। सरकार व जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी क्ष​तिग्रस्त सड़कों व नालियों के मरम्मत नहीं किए जाने से आहत ग्रामीणों ने ए​क कुछ अलग तरीके से शासन—प्रशासन को चेताने का कार्य किया। पानी से लबालब हुई सड़कों में ग्रामीणों ने धान की रोपाई की साथ ही सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मामला उधम सिंह नगर के किच्छा तहसील के नजदीकी गांव गउघाट का है। यहां ग्रामीण लंबे समय से सड़क में हादसों को दावत दे रहे जानलेवा गड्ढों व टूटी नालियों की मरम्मत करने को कई बार जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन तथा लोनिवि के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके है। लेकिन कोई भी अधिकारी व नेता ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। बार—बार ग्रामीणों को कोरे आश्वासन दिए जाते है। आलम यह है कि क्षेत्रीय नेताओं की भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। सरकारी सिस्टम से तंग आ चुके ग्रामीणों ने सोमवार को बरसात के बाद सड़क के गड्ढों में भर चुके पानी में धान की रोपाई की तथा शासन—प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के गड्ढों में कई दोपहिया वाहन चालक, बूढ़े व बच्चे चोटिल हो चुके है। लेकिन शासन—प्रशासन मौन बैठा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

https://uttranews.com/2019/07/15/dm-nainital-nuksan-ka-muayana/