प्रकाशित हो गई पंचायती निर्वाचक नामावली,यहां देखें आपका नाम है या नहीं

अल्मोड़ा:- जिले के समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन हो चुका है, संशोधनों की सूची के साथ नामावलियों का प्रकाशन हो चुका है|…

अल्मोड़ा:- जिले के समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन हो चुका है, संशोधनों की सूची के साथ नामावलियों का प्रकाशन हो चुका है| पंचस्थानानि निर्वाचन कार्यालय से इस सूची का निरीक्षण किया जा सकता है|
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत)/अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने बताया कि अल्मोड़ा की समस्त ग्राम पंचायतों के समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आलेख्य में किये गये संशोधनों की सूची उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994) अनुकूलन एवं उपबंध आदेश, 2002 के अनुसार तैयार कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि नामावली की एक प्रति संशोधनों की सूची के साथ प्रकाशित कर दी गई है और पंचास्थानि चुनावालय, अल्मोड़ा में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।