उत्तराखंड में सहकारिता चुनाव का विवाद अब पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जाने क्या है बड़ी वजह

उत्तराखंड में सहकारिता चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया था जो अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सोमवार को भाजपा के अंदर से ही…

The dispute over cooperative elections in Uttarakhand has now reached the Supreme Court

उत्तराखंड में सहकारिता चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया था जो अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सोमवार को भाजपा के अंदर से ही राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के चुनाव स्थगित किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा रही है।

चुनाव को लेकर भाजपा के भीतर दो गुटों में घमासान मचा हुआ है। भाजपा के एक गुट सहकारिता में नए सदस्यों को मतदान का अधिकार देने को लेकर धारा 12 ख में किए गए संशोधन और महिला आरक्षण का विरोध कर रहा है।

गुट के कुछ लोगों ने पहले राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण में आपत्ति दर्ज कराई थी। हाई कोर्ट में भी आपत्ति दर्ज कराई गई। इन तमाम विवादों में चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। वहीं दूसरी ओर भाजपा के भीतर एक दूसरा 12 ख में संशोधन और महिला आरक्षण के साथ चुनाव कराने के सरकार के फैसले के साथ खड़ा है।

चुनाव स्थगित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे टिहरी जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी जाएगी।

Leave a Reply