होली का हुड़दंग बना मातम: सड़क हादसों, मारपीट और डूबने से 14 की मौत, सौ से ज्यादा घायल

होली के जश्न के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कई दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जिनमें कुल 14 लोगों की मौत हो गई और सौ…

Holi's uproar turned into mourning: 14 died and more than a hundred injured due to road accidents, fights and drowning

होली के जश्न के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कई दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जिनमें कुल 14 लोगों की मौत हो गई और सौ से अधिक लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार से वाहन चलाने, मारपीट और डूबने की घटनाओं के कारण कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। देहरादून जिले के विकासनगर में हुड़दंग के चलते बड़ा हादसा हुआ, जब बादामावाला इलाके में होली के दौरान हुए विवाद के बाद दो युवकों ने एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया, और वहां रखे सिलेंडर भी फट गए, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

रायवाला में दो पक्षों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए, जबकि ऋषिकेश के भल्लाफार्म श्यामपुर में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर दंपती के साथ मारपीट की। वहीं, ऋषिकेश में दो और विकासनगर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मोतीचूर इलाके में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक युवक की जान चली गई, जबकि दूधाधारी फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई।

रुड़की में गांव की राजनीति को लेकर रंजिश बढ़ गई, जिससे ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, कुमाऊं के उधमसिंह नगर में रिश्तेदारों से मिलने जा रहे तीन बाइक सवार युवकों की कार से टक्कर हो गई, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हरिद्वार में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल थे। ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों की पिकअप वाहन के पलट जाने से एक महिला और एक बच्चे की जान चली गई। बहादराबाद में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि ज्वालापुर में स्कूटी की टक्कर से एक बच्चे की जान चली गई।

इस दौरान कई इलाकों में छत से गिरने, वाहन फिसलने और आपसी झगड़ों में लोग घायल हो गए। होली का रंग कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया, जहां एक तरफ जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में घायलों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस और प्रशासन इन घटनाओं की जांच में जुटा है, लेकिन इस बार की होली उत्तराखंड में कई परिवारों के लिए गहरे जख्म छोड़ गई।

Leave a Reply