शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र पर खेत से गाय को भगाने गए एक 12 साल के बालक की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद करीब वह 200 मीटर तक भाग पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। होली के दिन इस वारदात से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
गांव बाबूपुर निवासी राम खिलावन का बेटा रंजीत गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। बुधवार की रात पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गया था। रात 12 बजे के बाद पिता खाना खा रहे थे। तभी उनके खेत में गोवंशीय पशु घुस आए। रंजीत पशुओं को भगाने के लिए चल दिया। पशुओं को खेत से कुछ दूर पर स्कूल के पास छोड़ आया।
परिजनों का कहना है कि विद्या माध्यमिक विद्यालय के बाहर रंजीत पेशाब करने लगा। विद्यालय की छत पर बैठे प्रबंधक वीरपाल और उसके बेटे आकाश उर्फ विराट ने चोर चोर का शोर मचाया और राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। पेट के नीचे गोली लगने के बाद रंजीत अपने पिता से मदद की गुहार लगाते हुए करीब दो सौ मीटर तक भागा और गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मृतक के पिता रामखिलावन की तहरीर पर पिता और पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जांच कराई जा रही है।