भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, लद्दाख और अरुणाचल में कंपन

भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, लद्दाख के करगिल में देर रात करीब 2:50 बजे…

Earthquake tremors in many parts of India, tremors in Ladakh and Arunachal

भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, लद्दाख के करगिल में देर रात करीब 2:50 बजे और अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में सुबह 6 बजे भूकंप आया। लद्दाख में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई, जबकि अरुणाचल प्रदेश में भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई।

राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के अनुसार, लद्दाख में भूकंप का केंद्र 15 किमी गहराई में था। झटके पूरे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में सुबह 6 बजे आए भूकंप से भी कई इलाकों में हल्की कंपन हुई। इससे पहले, 13 मार्च को तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

फरवरी में भी 28 तारीख को नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका असर बिहार के पटना, भागलपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में महसूस किया गया था। उस भूकंप का केंद्र नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में था। अब तक किसी भी भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है, लेकिन अधिकारियों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply