दिल्ली के महिपालपुर में एक ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद वसंतकुंज नॉर्थ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती से जुड़ा है, जहां पीड़िता की पहचान इंस्टाग्राम पर कैलाश नामक युवक से हुई थी।
ब्रिटिश महिला कुछ दिन पहले महाराष्ट्र और गोवा घूमने आई थी। इसी दौरान उसने इंस्टाग्राम पर कैलाश से संपर्क किया और मिलने की इच्छा जताई। कैलाश ने महाराष्ट्र आने में असमर्थता जताई और महिला को दिल्ली बुला लिया। मंगलवार शाम को वह दिल्ली पहुंची और महिपालपुर स्थित एक होटल में ठहरी। इसके बाद, उसने कैलाश को मिलने बुलाया, जो अपने दोस्त वसीम के साथ वहां पहुंचा।
आरोप है कि दोनों ने शराब पी और इसी दौरान कैलाश ने महिला के साथ जबरदस्ती की। बुधवार को पीड़िता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश हाईकमीशन को भी सूचित कर दिया है।
जांच में पता चला है कि आरोपी कैलाश का प्रोफाइल काफी साधारण है और वह पीड़िता से बातचीत के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कर रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और सभी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।