अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी फिर टली, जानिए अब क्या होगा

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर से टल गई है। इन्हें वापस लाने के लिए जो रॉकेट…

Astronauts Sunita Williams and Butch Wilmore's return to Earth postponed again

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर से टल गई है। इन्हें वापस लाने के लिए जो रॉकेट लॉन्च होना था, उसमें तकनीकी खामी आने के चलते ऐसा हुआ।

बुधवार, 12 मार्च को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का फाल्कन-9 रॉकेट चार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को लेकर लॉन्च होने वाला था। ये चार वैज्ञानिक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेने वाले थे। लेकिन लॉन्च से महज एक घंटा पहले रॉकेट के हाइड्रोलिक सिस्टम और ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में तकनीकी खामी पाई गई, जिससे मिशन को टाल दिया गया। नासा और स्पेसएक्स ने बाद में जानकारी दी कि क्रू-10 मिशन को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

फाल्कन-9 रॉकेट का लॉन्च फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39-ए से होना था। हालांकि, गुरुवार 13 मार्च और शुक्रवार 14 मार्च को भी लॉन्च विंडो उपलब्ध है। यदि स्पेसएक्स जल्द ही तकनीकी खामियों को ठीक कर लेता है, तो फाल्कन-9 रॉकेट को इसी सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च तक धरती पर लौट सकते हैं।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। उनकी यात्रा केवल 8 दिन की होनी थी, लेकिन उनके विमान बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिसके कारण उनकी वापसी नहीं हो सकी। अब तक ये दोनों वैज्ञानिक अंतरिक्ष में 281 दिन बिता चुके हैं और उनकी वापसी का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply