अल्मोड़ा :: धारानौला रामलीला मैदान में होली महोत्सव की रंगारंग धूम

अल्मोड़ा:: धारानौला रामलीला मैदान में आयोजित खड़ी होली गायन ने इस बार भी क्षेत्र में सांस्कृतिक उल्लास और भाईचारे का संदेश दिया। रामलीला कमेटी के…

अल्मोड़ा:: धारानौला रामलीला मैदान में आयोजित खड़ी होली गायन ने इस बार भी क्षेत्र में सांस्कृतिक उल्लास और भाईचारे का संदेश दिया। रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस फाग महोत्सव में गोलना कररिया नई कॉलोनी धारानौला के होलियारों ने पारंपरिक गीतों और रंगों के संग धूम मचाई।

इस दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन महिलाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। होलियारों ने खड़ी होली के पारंपरिक रंग में सराबोर होकर लोक संस्कृति को जीवंत किया।

इस अवसर पर मनोज सनवाल ने सभी को होली की बधाई दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। आयोजन में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें दीप जोशी, भोपाल मनराल, दीपक पांडे, देवेंद्र भट, दीपक गुरुरानी, मैडी पार्षद संजय जोशी, हरीश कनवाल, पंकज भगत, अखिल टीटू सिंह, गोपाल चम्याल, डॉ. जे. सी. दुर्गापाल, किशोर पंत और आदित्य गुरुरानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

फाग महोत्सव के माध्यम से स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को संजोने के इस प्रयास ने सभी के दिलों में उत्साह और उल्लास भर दिया। कार्यक्रम ने होली के रंगों के साथ-साथ लोकसंस्कृति के रंगों को भी खूब बिखेरा।

Leave a Reply