होली अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री जोशी के साथ थिरके गीतों पर, खेला गुलाल

होली अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे। दोनों…

Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached the Holi Abhinandan program

होली अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे। दोनों ने होली के गीतों पर थिरका भी। नगर निगम परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मेयर, मंत्री औऱ विधायक भी शामिल हुए।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने नगर निगम की कई सुविधाओं को ऑनलाइन करने के लिए एक सॉफ्टवेयर का उद्घाटन भी किया। प्रदेश भर में आज होली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किए गए तमाम मंत्री विधायक इन कार्यक्रमों में शामिल हुए। होली मिलन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी अनोखा अंदाज देखने को मिला वह इस कार्यक्रम में झूमते और नाचते नजर आए। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। आपको बता दे की मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में पांच सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। इंटेलिजेंस मुख्यालय की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

सचिवालय में तैनात इन सभी पांच कर्मियों को उनके मूल तैनाती में वापस भेज दिया गया और इस मामले की जांच चल रही है सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय अपने कार्यालय जा रहे थे इसी दौरान एक कर्मचारी ने हंगामा कर दिया और उसे समय सभी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर थे। इस मामले में जांच की गई तो प्रथमदृष्टया लापरवाही इन पुलिसकर्मियों की सामने आई।

सूत्रों के मुताबिक ये सुरक्षाकर्मी यदि सचेत रहते तो हंगामा करने वाले व्यक्ति को समय से रोका जा सकता था। वह मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा भी तोड़ सकता था।

गनीमत रही कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार को इंटेलिजेंस मुख्यालय ने एएसआई शमशेर सिंह को हटाते हुए जिला हरिद्वार, कांस्टेबल पिंकी शैव को जिला देहरादून, कांस्टेबल संजीत शर्मा को पीएसी हरिद्वार, कांस्टेबल शीला शर्मा को जिला हरिद्वार और कांस्टेबल पीएसी अनिल सिंह को आईआरबी द्वितीय देहरादून उनके मूल तैनाती स्थल पर भेज दिया।

Leave a Reply