लमगड़ा: लमगड़ा बाजार में लंबे समय से पेयजल संकट गहराता जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पहले भी 20 जून 2024 और 25 दिसंबर 2024 को संबंधित विभाग को आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा के अध्यक्ष हरीश कपकोटी का कहना है कि पानी की कमी से उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है। कई दुकानों में साफ पानी की आपूर्ति न होने से ग्राहकों को असुविधा हो रही है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई इलाकों में लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने मजबूर होकर 18 मार्च 2025 से रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जब तक इस समस्या का ठोस समाधान नहीं निकाला जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
लमगड़ा बाजार के निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस पेयजल संकट का हल निकालने की मांग की है ।