उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी की माता के निधन पर शोक सभा आयोजित

हल्द्वानी/अल्मोड़ा: उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी की माता पार्वती मनकोटी(95) के निधन पर आज एक शोक सभा आयोजित की गई। सभा में…



हल्द्वानी/अल्मोड़ा: उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी की माता पार्वती मनकोटी(95) के निधन पर आज एक शोक सभा आयोजित की गई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

शोक सभा के दौरान दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए औषधि व्यवसायियों और महासंघ के प्रतिनिधियों ने अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

सभा में प्रमुख रूप से आशीष वर्मा, गिरीश उप्रेती, प्रकाश साह, राघव पंत, भुवन गुरुरानी, दीप वर्मा, कस्तूरी लाल, रिंकू वर्मा, अक्षय भट्ट, जितेंद्र वर्मा, जनक जोशी, मदन हरड़िया, समीर चतुर्वेदी, अमित गर्ग, अजय गर्ग, महेश पंत, गोपाल अधिकारी, गिरीश जोशी, अनीष सुखीजा, रजत बत्रा, सर्वेश अरोरा, विवेक अग्रवाल, संतोष तिवारी, अभय, गगन जोशी, जगदीश पंत, राकेश रावत, चंदन मेर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी ने बीएस मनकोटी एवं उनके परिवार के प्रति सभी सदस्यों ने अपनी संवेदनाएँ प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply