आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के एक दिन बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्मों के लिए आईफा अवॉर्ड्स दिए गए। आइफा अवॉर्ड्स में किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज का जलवा देखने को मिला। फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 10 अवार्ड जीते।
शो में करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने मिलकर होस्टिंग की थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे को रोस्ट करते हुए भी दिखाई दिए। इसके अलावा राज कपूर के जन्म शताब्दी को देखते हुए उन्हें भी ट्रिब्यूट दिया गया। उनकी फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दी गई इसके बाद फिल्म अवार्ड दिए गए।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए रवि किशन को बेस्ट एक्टर का आईफा अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड्स जीतने के बाद उन्होंने अपनी खुशी को बयां करते हुए कहा कि 750 फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें पहली बार यह अवॉर्ड मिला है। कार्तिक को ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। पिछली बार भी उन्हें ‘भूल भुलैया 2’ के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
यहां देखिए आइफा अवॉर्ड्स की फुल लिस्ट
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा : राकेश रोशन
बेस्ट फिल्म: लापता लेडीज
बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट एक्ट्रेस: नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर: किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जानकी बोड़ीवाला (शैतान)
बेस्ट विलेन: राघव जुयाल (किल)
बेस्ट डेब्यू एक्टर: लक्ष्य लालवानी (किल)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस: प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)
इससे पहले ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों और सीरीज के लिए IIFA 2025 अवॉर्ड्स मिले
फिल्म कैटेगरी
बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला
बेस्ट एक्टर फीमेल इन लीड रोल- कृति सेनन (दो पत्ती)
बेस्ट एक्टर मेल इन लीड रोल- विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
बेस्ट डायरेक्शन फॉर फिल्म- इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्टर फीमेल इन सपोर्टिंग रोल-अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)
बेस्ट एक्टर मेल इन सपोर्टिंग रोल- दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल (फिल्म)-कनिका ढिल्लों (दो पत्ती)
सीरीज कैटेगरी
बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3
बेस्ट एक्टर लीड रोल (फीमेल)- श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
बेस्ट एक्टर लीड रोल(मेल)-जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3
बेस्ट डायरेक्टर- दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल फीमेल- संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल मेल -फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3
अन्य कैटेगरी
बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल (सीरीज)- कोटा फैक्ट्री सीजन 3
बेस्ट रियालिटी या नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज- फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स
बेस्ट डॉक्यू सीरीज/ बेस्ट डॉक्यू फिल्म- यो यो हनी सिंह-फेमस
बेस्ट टाइटल ट्रैक- अनुराग सैकिया (इश्क है- मिस्मैच्ड सीजन 3)