वृद्धा के कातिलों का छह दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

टनकपुर। सहयोगी वृद्धा हत्याकांड का छह दिन बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। मामले में पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया…

टनकपुर। सहयोगी
वृद्धा हत्याकांड का छह दिन बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। मामले में पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है। कातिलों का पता लगाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर एक वृद्ध महिला घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मृत मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के रस्सी से गला दबाने की बात सामने आयी थी। इधर पुलिस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है वही, रविवार को शहर में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही मामले में पुलिस कीे ओर से मृतका के पति बाबूलाल शर्मा की दूसरी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई है। फिलहाल ठोस सबूत के अभाव में नतीजा सिफर है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की धरपकड़ को उधमसिंह नगर से एसओजी की टीम भी बुलाई गई है। एसपी ददन पाल ने कहा कि आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।

https://uttranews.com/2019/07/15/elderly-slaughterers-not-found-even-after-six-days-police-discovered-cctv-footage/
https://uttranews.com/2019/07/15/pariwahan-vibhag-ki-laparwahi-taxi-vahan-dho-rahe-school-ke-bachho-ko/