उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने वाला है। बीते कुछ दिनों से शुष्क मौसम के बाद अब प्रदेश के कई…

Weather will change again in Uttarakhand, humidity in Dehradun is currently troubling, it will rain after 72 hours, alert has been issued

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने वाला है। बीते कुछ दिनों से शुष्क मौसम के बाद अब प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार, आज पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है, हालांकि, बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। इस बदलाव से ठंड में हल्का इजाफा होने की उम्मीद है। देहरादून में आसमान साफ रहेगा, हालांकि, हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान की बात करें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

प्रदेश में मैदानी इलाकों में जहां दिन के समय धूप की गर्माहट महसूस की जा रही है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह और शाम की ठंड अब भी बरकरार है। बीते कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे, जबकि मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में चटक धूप खिली रही। हिल स्टेशनों पर स्थानीय लोग और पर्यटक सुबह के समय गुनगुनी धूप का आनंद लेते नजर आए।

उत्तराखंड का मौसम अप्रत्याशित रूप से बदल सकता है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में चमोली के माणा में 28 फरवरी को एक खतरनाक एवलॉन्च आया था। इस हादसे में 54 मजदूर दब गए थे, जिसमें से 8 की मौत हो गई, जबकि 46 को सुरक्षित बचा लिया गया था। इस तरह, पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत बनी रहती है।

Leave a Reply