पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना चंडाक-पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर शनिवार देर रात हुई, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 25 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर की पहचान लक्ष्मण, निवासी लख्ती, जौरासी डीडीहाट के रूप में हुई है।
शनिवार की रात जिले के दो डॉक्टर और एक अन्य व्यक्ति कार से स्विमिंग पूल क्षेत्र में घूमने निकले थे। इस दौरान उनका वाहन संतुलन खो बैठा और ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे में लक्ष्मण की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नगर के सिटी हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर आर. रवि, निवासी मैसूर (कर्नाटक) और धारचूला निवासी दिव्यांशु जोशी शामिल हैं।
घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर लक्ष्मण ने इलाज के दौरान सुबह 3:30 बजे दम तोड़ दिया। वहीं, डॉक्टर आर. रवि और दिव्यांशु जोशी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।