अल्मोड़ा के व्यवसायी सतीश गुप्ता के भाई यतींद्र गुप्ता का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। 55 साल के यतींद्र गुप्ता का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से खराब चल रहा था और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए है। उनके निधन पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सुशील साह,महामंत्री भैरव गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष दीपेश जोशी सहित नगर के व्यापारियों ने दुख जताया है। उनका पार्थिव शरीर अल्मोड़ा स्थित उनके निवास के लिए लाया जा रहा है,जहां से उनकी अंतिम यात्रा विश्वनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।