अल्मोड़ा: जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क पर पैच वर्क और सुरक्षा उपायों की मांग

अल्मोड़ा:: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष, एडवोकेट कवीन्द्र पन्त, ने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, मुख्य विकास अधिकारी, और जिलाधिकारी अल्मोड़ा को…

अल्मोड़ा:: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष, एडवोकेट कवीन्द्र पन्त, ने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, मुख्य विकास अधिकारी, और जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उन्होंने जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क पर अधूरे पैच वर्क को शीघ्र पूर्ण करने और संवेदनशील स्थानों पर रेलिंग एवं क्रश बैरियर लगाने की मांग की है।

एडवोकेट पन्त ने बताया कि उन्होंने 15 अक्टूबर 2024 को भी इस संबंध में पत्र दिया था, विशेष रूप से विकास भवन के सामने टूटे सड़क के हिस्से की मरम्मत का आग्रह किया था। हालांकि, उस समय इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय खेलों के दौरान भी इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उनकी मुख्य मांगें निम्नलिखित हैं:

विकास भवन के सामने टूटे हुए सड़क के हिस्से में शीघ्र पैच वर्क कराया जाए।

सड़क के मोड़ों पर, विशेषकर अंदरूनी हिस्सों में, छूटे हुए पैच वर्क को तुरंत पूरा किया जाए।

मेडिकल कॉलेज चौराहे की मरम्मत की जाए।

मेडिकल कॉलेज चौराहे से कलेक्ट्रेट तक के संवेदनशील स्थानों पर रेलिंग या क्रश बैरियर लगाए जाएं।

एडवोकेट पन्त ने संबंधित अधिकारियों से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि आम जनता को होने वाली असुविधाओं को कम किया जा सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply