देहरादून: चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, और इसे सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने नई रणनीति तैयार की है। हर साल यात्रा के दौरान भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी, जिससे यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता था। इस बार पुलिस ने विशेष योजना बनाई है, जिससे यात्रा के दौरान किसी को भी जाम में फंसने की परेशानी न हो।
हर 10 किमी पर होगा ट्रैफिक नियंत्रण
यात्रा मार्ग को हर 10 किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। इन सेक्टरों की निगरानी पुलिस अधिकारी और स्थानीय थानों की टीम करेगी। ट्रैफिक बढ़ने की स्थिति में यात्रियों को उन स्थानों पर रोका जाएगा, जहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष टीमें तैनात
आईजी गढ़वाल, राजीव स्वरूप ने बताया कि यात्रा मार्ग की निगरानी के लिए बाइक पेट्रोलिंग और थाना स्तर पर विशेष टीमों की तैनाती की जा रही है। पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों को ऐसी जगह रोका जाए, जहां पानी, भोजन और अन्य सुविधाएं आसानी से मिल सके।
चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर
प्रदेश सरकार भी चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में सुचारू यातायात और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बार की यात्रा पहले से ज्यादा सुगम और सुरक्षित रहने की उम्मीद है।