29वें उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह में रानीखेत के दो मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

हरिद्वार—सहयोगी हरिद्वार के गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आज सम्पन्न हुए 29वें उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह में रानीखेत के दो मेधावी छात्र-छात्राओ को भी सम्मानित…

Two bright students of Ranikhet awarded the 29th Umesh Doval Memorial Honor

हरिद्वार—सहयोगी


हरिद्वार के गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आज सम्पन्न हुए 29वें उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह में रानीखेत के दो मेधावी छात्र-छात्राओ को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा जनकविता, जन सरोकार, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में भी सम्मान दिए गए। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित दो दिवसीय 29वें उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह में रानीखेत नेशनल इंटर कालेज के छात्र ब्रज मोहन भगत और नीलम पाटनी को 25-25 हजार रूपए की धनराशि, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दोनों ही विद्यार्थियों ने 2018 इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किए थे।


Two bright students of Ranikhet awarded the 29th Umesh Doval Memorial Honor 1
https://uttranews.com/2019/07/14/jageshwar-the-fair-of-this-year-will-be-special/

वरिष्ठ पत्रकार विमल सती ने बताया कि समारोह में 2013 से प्रतिवर्ष उमेश डोभाल ट्रस्ट के माध्यम से आगरा के चिकित्सक दम्पति डा.दीपा और डा.संजय के द्वारा डां.दीपा के माता- पिता भुवनेश्वरी देवी, और अनिरूद्ध जोशी की स्मृति में राज्य के एक-एक प्रतिभाशाली निर्धन बालक-बालिका को 25-25 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। इस बार ये राशि नेशनल इंटर कालेज रानीखेत के ब्रज मोहन व नीलम को मुख्य अतिथि गढ़रत्न लोक गायक नरेन्द्र नेगी व कार्यक्रम के मुख्य वक्त रवि चोपड़ा की उपस्थिति में समारोह अध्यक्ष नैनीताल समाचार के संपादक, उमेश डोभाल ट्रस्ट के बोर्ड आफ ट्रस्टी राजीव लोचन साह ने प्रदान की। दोनों विद्यार्थियों के सम्मानित होने पर नेशनल इंटर कालेज के प्रबंधक महेश जोशी, प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों मेधावी बच्चों को बधाई दी है।

https://uttranews.com/2019/07/12/jageswar-mela-taiyari/