खुशखबरी: 4 दिन बाद खुला पिथौरागढ़—घाट एनएच

पिथौरागढ़ सहयोगी पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ घाट एनएच चार दिन के बाद यातायात के लिए रविवार को रात्रि 9 बजे खुल गया है। खुलने के बाद…

पिथौरागढ़ सहयोगी


पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ घाट एनएच चार दिन के बाद यातायात के लिए रविवार को रात्रि 9 बजे खुल गया है। खुलने के बाद घाट में स्थित कुछ वाहन जो आवश्यकीय सामग्री लेकर खड़े हैं। उन्हें अभी निकाला जा रहा है।


https://uttranews.com/2019/07/14/jageshwar-the-fair-of-this-year-will-be-special/


रविवार को डीएम डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा पिथौरागढ़ से घाट तक निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड अंतर्गत मीना बाजार के निकट पहाड़ कटिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा देर रात्रि तक मौके पर रहकर सड़क कटिंग का कार्य पूर्ण कराया गया। डीएम ने कहा कि घाट से पिथौरागढ़ तक वाहनों का आवागमन सोमवार 15 जुलाई की सुबह से सुचारू हो जाएगा। मीना बाजार के निकट दो स्थानों में पहाड़ कटिंग कार्य जो विगत 11 जुलाई से प्रारम्भ किया गया था रविवार को भी जारी रहा। अपराह्न बाद डीएम जोगदंडे ने एडीएम आरडी पालीवाल ,एनएच के अधिकारियों के साथ मौजूद रहकर पहाड़ कटिंग का कार्य अपने समक्ष कराया। इस दौरान एसडीएम सदर तुसार सैनी, अधिशासी अभियंता एनएच एलडी मथेला, सहायक अभियंता एस चौधरी, कॉन्ट्रैक्टर प्रकाश जोशी, कार्यदायी संस्था के कन्सल्टेंट आदि मौजूद रहे।

https://uttranews.com/2019/07/14/jageshwar-the-fair-of-this-year-will-be-special/?relatedposts_hit=1&relatedposts_origin=25615&relatedposts_position=0