केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे को केंद्र की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने पर…

CM Dhami did the first registration in UCC

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है और इससे यात्रा बेहद सुगम हो जाएगी।

श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत : धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रोपवे बनने से कठिन पैदल यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा और श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। विशेष रूप से बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत साबित होगी।

दिल्ली दौरे में पीएम से किया था अनुरोध

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में अपने दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन दोनों महत्वपूर्ण रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

सीएम धामी ने कहा कि रोपवे निर्माण से राज्य में पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हो रहा राज्य का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में कई विकास कार्य हो रहे हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण, बदरीनाथ मास्टर प्लान और चारधाम सड़क परियोजना जैसे प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आगामी उत्तराखंड यात्रा से राज्य के पर्यटन को और मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply