रामनगर के कुमेरिया में हो रहा है अवैध खनन, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने वन विभाग के अधिकारियों से की शिकायत

रामनगर: कोसी नदी के किनारे अवैध खनन का मामला एक बार फिर सामने आया है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कुमेरिया…

रामनगर: कोसी नदी के किनारे अवैध खनन का मामला एक बार फिर सामने आया है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कुमेरिया क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में रात-दिन जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टरों के जरिए अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।

तिवारी ने कहा है कि उन्होंने इस अवैध गतिविधि के फोटो वीडीयो जुटाकर उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख धनंजय को भेजे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वन विभाग और राज्य सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कोसी नदी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों की सीमा निर्धारित करती है और यह क्षेत्र पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में अवैध खनन से न केवल प्राकृतिक संतुलन को खतरा है, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अवैध खनन को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। अब देखना होगा कि सरकार और वन विभाग इस पर क्या कदम उठाते हैं।

Leave a Reply