अल्मोड़ा: भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस) के श्रमिकों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। श्रमिकों ने संस्थान प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए निदेशक को ज्ञापन भेजा और जल्द कार्रवाई की मांग की।
सैकड़ों श्रमिकों ने संस्थान में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उनका कहना है कि करीब 200 दैनिक श्रमिक वर्षों से संस्थान में कार्यरत हैं, जिनमें से कई 20 से 30 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। बावजूद इसके, विभाग की ओर से उन्हें अनावश्यक रूप से कार्य से ब्रेक दिया जा रहा है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है।
श्रमिकों ने संस्थान के समन्वयक पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समन्वयक का रवैया अपमानजनक है और वे अब इस माहौल में काम करने की स्थिति में नहीं हैं। श्रमिक पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने मांग की कि समन्वयक को बदला जाए और उन्हें अनावश्यक रूप से कार्य से ब्रेक देने की नीति को रोका जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।