हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ बड़ा धोखा हुआ, जब शादी के दिन वह मंडप में बैठी रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। इस घटना से आहत युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
युवती, जो मूल रूप से नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में मुखानी क्षेत्र में किराए पर रहती है, ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले जब वह रुद्रपुर में रहती थी, तब उसकी जान-पहचान बिंदुखत्ता लालकुआं के एक युवक से हुई थी। पड़ोसी होने के कारण दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे युवक ने उसे अपने प्यार का इज़हार कर दिया। पहले तो युवती ने इनकार कर दिया, लेकिन युवक के बार-बार आग्रह करने पर उसने इस शर्त पर रिश्ता स्वीकार कर लिया कि वह उससे शादी करेगा।
युवती का आरोप है कि शादी के वादे के बाद युवक ने कई बार उसे होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो दोनों परिवारों की सहमति से 2 मार्च को हल्द्वानी के आर्य समाज मंदिर में शादी तय कर दी गई। शादी के दिन युवती अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मंदिर पहुंची और दूल्हे का इंतजार करने लगी, लेकिन तय समय पर बारात नहीं आई। जब उसने युवक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला। घंटों इंतजार के बाद, जब कोई जवाब नहीं मिला, तो युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि उसके माता-पिता और बहन पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अंतरजातीय विवाह होने के कारण युवक के परिवार ने इस शादी से पीछे हटने का फैसला किया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी युवक को हिरासत में लिया जा सकता है।