नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में रविवार शाम एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने अपने पिता पर हमला कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
वीर बहादुर जब काम से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके बेटे ने घर के बर्तनों में छेद कर दिए थे। जब उन्होंने बेटे को डांटा, तो वह अचानक गुस्से में आ गया और पिता को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उसने धारदार हथियार उठा लिया और उनके पीछे दौड़ पड़ा। किसी तरह जान बचाकर वीर बहादुर घर से बाहर निकले और पड़ोसियों की मदद से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चीता पुलिस कांस्टेबल हीरा सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने घर में मौजूद गैस सिलेंडरों को भी बाहर निकाल दिया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
घटना के बाद वीर बहादुर, स्थानीय सभासद और अन्य लोग कोतवाली पहुंचे और युवक को नशा मुक्ति केंद्र या मानसिक चिकित्सा संस्थान भेजने की मांग की। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।