ऑटो वाले ने महिला कांस्टेबल को मारा थप्पड़, पटना में बीच सड़क मच गया बवाल; FIR दर्ज

बिहार की राजधानी पटना में एक ऑटो ड्राइवर ने महिला कांस्टेबल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना ज्यादा किराया के विवाद को लेकर हुई…

Auto driver slapped a woman constable, chaos broke out in the middle of the road in Patna

बिहार की राजधानी पटना में एक ऑटो ड्राइवर ने महिला कांस्टेबल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना ज्यादा किराया के विवाद को लेकर हुई थी। थप्पड़ जड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो चालकों को पकड़ लिया लेकिन एक अन्य ऑटो चालक ने उसे भीड़ से छुड़ा लिया और भगा दिया। अब इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस भगोड़े ऑटो ड्राइवर की पहचान में जुट गई है।

पीड़ित निशु नाम की महिला पुलिसकर्मी रविवार को किसी काम के लिए पटना के ही सगुना मोड जा रही थी। इसके लिए उन्होंने एक ऑटो लिया था। ऑटो ड्राइवर ने उसे सगुना मोड़ ले जाने के बजाय दानापुर ऑटो स्टैंड पर ही रोक दिया। जब महिला पुलिसकर्मी ने ऑटो ड्राइवर से सही जगह पर ले जाने के लिए कहा तो ऑटो ड्राइवर इसका विरोध करने लगा। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने उसे सही जगह नहीं पहुंचा और ऑटो ड्राइवर ने उससे ज्यादा पैसे की भी मांग की।

ऑटो ड्राइवर ने महिला पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़

जब महिला पुलिसकर्मी ने और पैसे देने से इनकार कर दिया तो ऑटो ड्राइवर ने अचानक उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद वहां उपस्थित स्थानीय लोग दंग रह गए। स्थानीय लोगों ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी ऑटो ड्राइवर को पकड़ भी लिया, लेकिन स्टैंड पर ही खड़े अन्य ऑटो चालकों ने एकजुट होकर के आरोपी को भीड़ से छुड़ा लिया और वहां से भगा दिया। जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने दानापुर थाने में आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। दानापुर थाना प्रभारी इसकी जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला पुलिसकर्मी राजधानी के ही गर्दनीबाग स्थित फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में पोस्टेड है।

Leave a Reply