हल्द्वानी के डहरिया के कथित आश्रम की जॉंच हो, राष्ट्रीय सेवा संघ ने उठाई मांग

हल्द्वानी/ अल्मोड़ा: राष्ट्रीय सेवा संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी सहित कई सदस्यों ने तहसीलदार हल्द्वानी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को एक…

हल्द्वानी/ अल्मोड़ा: राष्ट्रीय सेवा संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी सहित कई सदस्यों ने तहसीलदार हल्द्वानी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें सनातन धर्म के विरुद्ध किताबें वितरित करने तथा दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए जॉंच की मांग की।
कहा कि इस कथित गिरोह जिसका मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और उम्रकैद की सजा काट रहा है उसके समर्थकों द्वारा हल्द्वानी के डहरिया में एक आश्रम खोले जाने की बात कही है, जिसकी वैधता की जांच जरूरी है।
कहा कि पूर्व में भी संगठन द्वारा कई बार इस गिरोह के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई हैं और कार्यवाही की मांग की गई है परन्तु इसके बावजूद पक्का आश्रम बनाकर लोगों को वहां पर एकजुट किया जाना तथा सनातन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जाना बेहद चिंताजनक है।

साथ ही राष्ट्रीय सेवा संघ ने आशंका जताई है कि इस गिरोह के द्वारा उत्तराखंड से कई लड़कियों और महिलाओं को भंडारे और अन्य आयोजनों के बहाने से निःशुल्क गाड़ियों में हरियाणा तथा अन्य जगह ले जाया जाता है उत्तराखंड से महिलाओं और लड़कियों के गायब होने का एक मुख्य कारण यह भी हो सकता है। इस मौके पर संगठन की तरफ से प्रकाश नौटियाल, मनोज नेगी, अमित गोस्वामी, विजय कार्की, गौरव पढ़ालनी , युवराज पंत , देवेंद्र सिंह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply