हरियाणा के पानीपत जिले के चुलकाना धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां स्थित चुलकाना के लकीसर धाम में एक बड़ा हादसा हो गया। असल में यहां स्थित कुंड में एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुंड में दो फीट पानी था लेकिन युवक ने इसे गहरा समझा सिर के बल छलांग लगा दी जिसके बाद सिर कुंड के तल पर जा लगा और उसकी गर्दन टूट गई और वह पानी के अंदर गिर गया और फिर नहीं उठ पाया। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान 17 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। वह सब्जीमंडी रामायणी चौक का रहने वाला था। अंकित 10वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने दोस्त सौरभ और अनिकेत के साथ रविवार सुबह घर से चुलकाना धाम यात्रा के लिए गया था। यहां धाम के साथ लकीसर धाम भी है।
बता दें कि मृतक एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। जिसके पिता कारपेंटर है व एक भाई व दो बहनें हैं। चारों भाई-बहन में वह तीसरे नंबर का था। उससे दो बड़ी बहनें है।