आठवीं की चार छात्राएं एक साथ हुई लापता, परीक्षा देकर निकली स्कूल से लेकिन नहीं पहुंची घर, CCTV में आईं नजर, अब पुलिस कर रही तलाश

मध्य प्रदेश के सतना जिले में चार नाबालिग छात्राएं अचानक से एक साथ लापता हो गई। अब यह मामला हर जगह चर्चा में बना हुआ…

Four eighth class students went missing together, left school after giving exam but did not reach home

मध्य प्रदेश के सतना जिले में चार नाबालिग छात्राएं अचानक से एक साथ लापता हो गई। अब यह मामला हर जगह चर्चा में बना हुआ है। यह सभी छात्राएं टिकुरिया टोला की रहने वाली है और नवीन सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय की कक्षा 8 में पढ़ती थी।

शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक इन छात्राओं ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र टिकुरिया टोला हायर सेकेंडरी स्कूल पानी की टंकी के पास स्थित था। सभी छात्राएं समय पर परीक्षा देकर शाम 5 बजे स्कूल से निकलीं, लेकिन घर नहीं पहुंची।

CCTV कैमरे में चारों छात्राएं दिखी

इधर जब चारों छात्राएं घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर से उन्हें खोजने की कोशिश की स्कूल जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि वह समय पर परीक्षा खत्म होने के बाद स्कूल से निकल गई थी। अब परिजन और रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली।

देर शाम परिजनों ने कोलगवां थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में बस नाका के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों छात्राए एक साथ जाते हुए नजर आ रही हैं। हालाँकि इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस कर रही तलाश

परिजनों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है। लापता छात्राओं की खोज के लिए पुलिस ने अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और शहर भर में उनकी तलाश की जा रही है। छात्राओं के लापता होने से उनके परिवारों में भारी चिंता का माहौल है।

Leave a Reply