भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी दौरे से शीतकालीन यात्रा के प्रयासों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि 6 मार्च को प्रधानमंत्री उत्तरकाशी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान मुखबा में मां गंगा की पूजा के साथ ही हर्षिल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भट्ट ने बताया कि शनिवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना प्रदेशवासियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा। सभी जानते हैं कि देवभूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बसता है। यही वजह है कि वह उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इसके साथ ही वह प्रदेश के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए वह स्वाभाविक ब्रांड एंबेसडर की तरह काम कर रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा फरवरी में प्रस्तावित था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब फिर प्रधानमंत्री दौरे पर 6 मार्च को आएंगे।
मोदी सुबह 8 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचकर हर्षिल के लिए रवाना होंगे। वहां एक जनसभा को संबोधन के उपरांत वे मुखबा में पूजा अर्चना करेंगे। उसी दिन दोपहर 1.30 पर प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह बना हुआ है।