जवान बेटे की मौत का मातम मना रहा था परिवार, तभी बारातियों ने घर के बाहर आकर बजाया डीजे, दोनों में हुई मारपीट

मसूरी थाना क्षेत्र गांव कुशलिया में मेरठ से आई बारात की चढ़त में ग्रामीणों ने गमीं वाले घर के बाहर डीजे बजाने से मना किया।…

The baraatis played DJ outside the house, a fight broke out between the two

मसूरी थाना क्षेत्र गांव कुशलिया में मेरठ से आई बारात की चढ़त में ग्रामीणों ने गमीं वाले घर के बाहर डीजे बजाने से मना किया। इसके बाद उनके बीच जबरदस्त विवाद हो गया।

बराती और ग्रामीणों के बीच लात घूंसे चलने लगे। सूचना के बाद मिले पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है मसूरी थाना क्षेत्र के गांव कुशलिया में संतोष सैनी की बेटी की बरात मेरठ के सरसावा से आई थी। शनिवार शाम पांच बजे बरात में डीजे बजाकर चढ़त में बराती डांस कर रहे थे। जब बारात तेली वाले मोहल्ले में डॉक्टर नूर हसन के घर के सामने पहुंची तो ग्रामीणों ने वहां डीजे बजाने से मना किया।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर नूर हसन के इकलौते जवान बेटे अरमान हसन की हादसे में मौत हो गई है। इसलिए डीजे मत बजाओ बारातियों ने थोड़ी देर डीजे बंद कर दिया लेकिन दोबारा से फिर बजा दिया। इससे ग्रामीणों ने बरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि बारात में गमीं वाले घर के सामने डीजे बजाने से मना करने पर बरातियों के साथ मारपीट हुई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply