भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि प्रचलन में रहे ₹2000 के नोट 98.18% ही केवल बैंक के पास आए हैं। अभी भी 6471 करोड रुपए के नोट जनता के पास है। शनिवार को जारी स्टेटमेंट में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 2000 के नोटों की स्थिति के बारे में बताया।
आरबीआई ने बताया कि 19 मई 2023 को ₹2000 के नोट बंद कर दिए गए थे। उस वक्त प्रचलन में इन नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड रुपए था। 28 फरवरी 2025 तक क्या आंकड़ा तेजी से घटकर 6441 करोड रुपए ही रह गया।
2000 रुपये के नोट जमा कराने की प्रक्रिया
7 अक्टूबर, 2023 तक आप बैंक के ब्रांच में जाकर 2,000 रुपये के नोट बदल सकते थे। ये जमा कर सकते थे, लेकिन अब जिनके भी पास यह नोट है वे रिजर्व बैंक के 19-निर्गम कार्यालयों में जमा कर सकते हैं। आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से व्यक्ति और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए ₹2000 के नोट स्वीकार कर रहे हैं।
देश की जनता के लिए इस प्रक्रिया को और बनाने के लिए लोग किसी भी डाकघर में भारतीय डाक के माध्यम से रिजर्व बैंक के इन कार्यालय में ₹2000 के नोट भेजने की सुविधा शुरू की गई है जिन्हें बाद में उनके खातों में जमा करा दिया जाएगा।
क्यों वापस लिए जा रहे 2000 के नोट?
रिजर्व बैंक ने बताया कि प्रचलन से वापस लिए जाने के बावजूद 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। बता दें कि 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेना भारतीय रिजर्व बैंक की स्वच्छ नोट नीति का हिस्सा है, ताकि क्षतिग्रस्त, नकली और कम उपयोग किए गए नोटों को प्रचलन से हटाया जा सके।